Saturday, September 14, 2024
Homeकुशीनगर समाचारओमप्रकाश राजभर की पार्टी ने गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और महाराजगंज में प्रत्याशी...

ओमप्रकाश राजभर की पार्टी ने गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और महाराजगंज में प्रत्याशी उतारे…

लखनऊ : प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी से लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर तालमेल ना बैठने पर आज अपने पार्टी के बैनर तले प्रदेश के 39 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया जिस की सूची जारी कर दी गई है.

जिनमें गोरखपुर से श्री राधे श्याम सिंह सैंथवार, कुशीनगर से राजू राजभर, देवरिया से अजय सिंह, तथा महाराजगंज से मुरली मनोहर राजभर को टिकट दिया गया है. अब आगे देखना है कि बीजेपी कैसे अपने सहयोगी पार्टी को नामांकन के पहले मना लेती है या नहीं अगर बीजेपी मनाने में कामयाब होती है तो अपने वोट प्रतिशत में बरकरार रखेगी नहीं तो बीजेपी के वोंटो में कटौती हो सकती है.

कल ही बीजेपी से अलग होने का ऐलान कर सीएम योगी को अपना
इस्तीफा दिया था जो स्वीकार नहीं किया मैंने अपना इस्तीफा टाइप करा कर रखा हुआ है जब मागेगे मैं भिजवा दूंगा.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular