कुशीनगर : बुधवार को सांसद विजय दुबे कुशीनगर एयरपोर्ट के मामले पर जारी गतिरोध के बीच नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात कर यहाँ की संदर्भित पत्र सौप कर अवगत कराया तथा निर्माण कार्य मे चारदीवारी, रनवे का कार्य पूरा होने तथा जल्द ही एयरपोर्ट को जिला प्रशासन द्वारा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सौंपने के बारे में बताया जहाँ उड्डयन मंत्री ने आश्वासत किया कि देश मे नए अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे बहुत से देश मे निर्माण करने है परन्तु जो कार्य पहले से चल रहे उन्हें जल्द पूरा कराया जायेगा, वही कुशीनगर एयरपोर्ट के समंध में उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में रिपोर्ट लेकर की बाकी कार्य कब तक पूरे होंगे ,कब तक उड़ान शुरू होगा सांसद विजय दुबे से बताने की कही है।
वही आज कसया तहसील पर एयरपोर्ट बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजेश प्रताप राव की अगुवाई में 10 बजे से कुशीनगर एयरपोर्ट के मामले पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है।साथ ही इसी मुद्दे पर समाजवादी पार्टी की तरफ से ब्रम्हाशंकर त्रिपाठी कई दिनों के लिये आन्दोलन करने का प्लान बना चुके है ,जाहिर है अभी यह मुद्दा इतनी जल्दी से थमने वाला नहीं है वही सांसद विजय दुबे भी अपनी तरफ से इस मसले पर प्रयाश शुरू कर मसले को रोमांचक कर दिया है.
कुशीनगर न्यूज़ पर अपना विज्ञापन लगाने के क्लिक करे.
[…] […]