कुशीनगर : गुरुवार को नेबुआ-नौरंगिया थाना के देवताहा बाली गांव में एक स्कूल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को देख बच्चा चोर की अफवाह फैल गयी।तो ग्रामीणों ने संदिग्ध युवक को पकड़ बैठा लिया।देखते देखते ख़बर आग की तरह फैली और वहाँ लोगों का भारी भीड़ जमा हो गई।
जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुँच युवक को अपनी सुरक्षा में लेकर पूछताछ की तो लोगों ने जो सोचा वैसा कुछ नही था।बल्कि पुलिस ने बताया की युवक को मानसिक रूप से विक्षिप्त है,तथा भटकते हुए इधर आ गया है।बच्चा चोरी का मामला गलत है यह भ्रामक ख़बर है।