कुशीनगर : पडरौना कोतवाली क्षेत्र के पडरौना-जटहां रोड पर स्थित मटियरवा गांव के सामने बिजली पोल से अनियंत्रित बाईक में टकराने से डोल मेला देखकर घर वापस जा रहे एक ही बाईक पर चार युवकों में से एक कि मौत हो गयी तथा तीन गंभीर रूप से घायल हो गये।
चारो युवक विशुनपुरा ब्लॉक के सोनवाल गाँव के बताये जा रहे है, मृतक युवक का नाम बिट्टू यादव पुत्र जोगिंदर यादव है,बाकी तीन युवक जिनका ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है जिनके नाम चंदन यादव, अखिलेश, और राहुल यादव है।