कुशीनगर : मंगलवार को कसया पुलिस ने 25 हज़ार के ईनामी घोषित अभियुक्त मनीष सिंह पुत्र सुदामा सिंह निवासी गांव कला डुमरी थाना जीवीनगर तरवारा जनपद सिवान को हेतिमपुर पुल से गिरफ्तार किया है।
जो मुकदमा संख्या 409/19 धारा 60(1),63 आबकारी अधिनियम में काफी दिनों से वांछित था।साथ ही गोरखपुर के कैंट थाने में भी मुकदमा संख्या 67/14 में संगीन मामलों में मामला दर्ज है ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में कसया प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय, उपनिरीक्षक ज्योति कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अरविंद राय, कांस्टेबल मनोज यादव , कांस्टेबल सुनील यादव ,अमरजीत यादव शामिल रहे।