Saturday, September 23, 2023
Homeकुशीनगर समाचारअहिरौली बाजारघर से भटके युवक को पुलिस ने परिजनों से मिलाया

घर से भटके युवक को पुलिस ने परिजनों से मिलाया

कुशीनगर : मंगलवार को अहिरौली बाजार थाना पुलिस ने मानसिक रूप से कमजोर युवक को उसके परिजनों से मिलाकर उसे घर रवाना करा दिया, जिसकी तलाश परिजन काफी दिनों से कर रहे थे।

दरसअल रविवार को थाना क्षेत्र में एक युवक घुमते हुये पाया गया जिसे पुलिस अपने साथ थाने लाई, उसे भोजन करा उससे उसके बारे में जानकारी जुटाई तो उसने अपना नाम व पता बताया जिस पर पुलिस ने परिजन से संपर्क कर थाने पर बुलाया।

युवक का नाम सोनू पुत्र अशोक साव निवासी ग्राम जनकधारी रोड पानी टंकी दानापुर कैंट जनपद पटना(बिहार) का रहने वाला था, उसे ले जाने के लिये उसकी माँ अरुणा देवी व नाना सुदर्शन थाने पहुँचे थे, जिन्हें पुलिस ने युवक को सुपुर्द कर दिया, युवक की माँ ने पुलिस को मदद के लिये आभार व्यक्त किया।

 

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular