कुशीनगर : जिले में नये तैनाती पाये बीएसए विमलेश कुमार ने आते ही बिना मान्यता के चल कि चल रहे विद्यालय पर सख्ती करनी शुरू कर दी है।
बीएसए ने बिना मान्यता प्राप्त संचालित विद्यालयों को 3 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि तीन दिनों के भीतर विद्यालय का संचालन बंद कर 100 रुपये के स्टैंप पर विद्यालय की बंद फोटो के साथ शपथ-पत्र संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी के जरिये कार्यालय को उपलब्ध कराये।
अन्यथा अभियान चलाकर बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों के प्रबंधक तथा प्रधानाचार्य के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज व एक लाख रुपये का अर्थदंड लगाया जायेगा।
जिसके जिम्मेदार वह स्वयं होने, बीएसए ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर आ रही शिकायत पर बड़ी कार्यवाही करने की बात कही है।
अब देखना है सही मायने में इन विद्यालयो पर सख्ती होती है या केवल पूर्व के भाती कोरम पूरा होता है।