Friday, April 11, 2025
Homeकुशीनगर समाचारसमूह बनाने के नाम पर 6.50 लाख रुपये लेकर कंपनी फ़रार,विशुनपुरा थाना...

समूह बनाने के नाम पर 6.50 लाख रुपये लेकर कंपनी फ़रार,विशुनपुरा थाना क्षेत्र का मामला…

कुशीनगर : विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही ब्लॉक के समीप संचिलत हो रहे जयपुर की माइक्रो क्रेडिट प्राइवेट कंपनी,ने ग्रामीण महिलाओं से समूह बनाने व उनका फ़ायदा कराने के नाम पर, 

लगभग 650 महिलाओं से 1014 रूपये जमा कराई, जहाँ महिलाओं ने भरोसा कर अपनी जमापूंजी लगाई वही अब इस कंपनी का ऑफिस गुरुवार को बंद देख, कंपनी की फ़रार होने की सूचना पर,

जमाकर्ता महिलाओं और उनके परिजन हजारों की संख्या इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया।

वही इस प्रकरण पर पीड़ित लोंगो के तरफ से थाने में तहरीर सौप कार्यवाही की मांग की गई है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular