Sunday, April 13, 2025
Homeकुशीनगर समाचारकसयाजमीनी विवाद में भीषण मारपीट,पूर्व प्रधान सीएचसी से जिला अस्पताल रेफ़र…

जमीनी विवाद में भीषण मारपीट,पूर्व प्रधान सीएचसी से जिला अस्पताल रेफ़र…

कुशीनगर : कसया थाना क्षेत्र के गांव मिश्रौली में जमीन विवाद में भीषण मारपीट करने का मामला सामने आया है जिसमे वहाँ के पूर्व प्रधान व उनके भाई को सर में गंभीर चोट लगने के वजह से सीएचसी कसया से जिला अस्पताल रेफ़र किया गया है।

ख़बर के अनुसार गांव मिश्रौली में सोमवार शाम को पूर्व प्रधान यूनुस आलम के खेत मे गांव के ही खुसरुद्दीन , हसमुद्दीन, हसरुद्दीन पुत्र नजरुद्दीन ने 2 फिट के करीब बढ़ा कर जोत लिये थे।

सुबह जब इसकी ख़बर पूर्व ग्राम प्रधान यूनुस आलम

और उनके छोटे भाई शोहेब आलम मौके पर देखने गये तथा खेत मे बढ़ाकर जोतने पर विरोध जताया,

आपसी कहासुनी के बाद देखते देखते माहौल खूनी संघर्ष में बदल गया जहाँ खुसरुद्दीन , हसमुद्दीन, हसरुद्दीन पुत्र नजरुद्दीन ने पूर्व प्रधान व उनके भाई पर डंडे व धारदार हथियार एवं हाथ के पंजे से सर पर हमला कर दिया।

जिसमे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल होकर सीएचसी कसया पहुँचे जहाँ डॉक्टरों ने सर में ज्यादा चोट देखते हुये जिला अस्पताल रेफ़र कर दिया है।

वही अभी इस विवाद पर पुलिस को किसी ने कार्यवाही के लिये तहरीर नही दी है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular