Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार करमैनी न्यू पीएचसी बदहाली का शिकार, सफ़ाई, स्टाफ व उपकरण का भारी...

करमैनी न्यू पीएचसी बदहाली का शिकार, सफ़ाई, स्टाफ व उपकरण का भारी अभाव…

0
826

कुशीनगर : जिले के करमैनी पटहेरवा न्यू पीएचसी की बदहाल हो चुकी है जहाँ चिकित्सा व्यवस्था और गंदगी के अंबार, झूलती हुई नंगी तारों और डॉक्टर स्टाफ के अभाव इसकी पहचान बन गयी है।

पीएचसी के सुधार की मांग उठाने वाले स्थानीय समाजसेवी तनवीर अहमद सिद्दीकी के बुलावे पर पीएचसी का दौरा करने अाई भारतीय अल्पसंख्यक महासभा की टीम ने पीएचसी का जायजा लिया।

जहाँ  पीएचसी में फैली गंदगी, बदहाल व्यवस्था, डॉक्टर स्टाफ की कमी , पीएचसी पे तैनात वार्ड ब्वॉय सफाई कर्मचारी के अन्यत्र सेवा देने, पीएचसी के गेट पर नीचे की तरफ  झूलता हुए 11 हजार बिजली का नंगा तार, तीन साल से खराब बंद पड़े नल, खंडहर में तब्दील हो चुका ऑपरेशन थिएटर, वीरान लग रहे स्टाफ रूम, व रोजाना डॉक्टर की तैनाती ना होने जैसी समस्याएं सामने आईं।

Advertiseing

जिसको लेकर महासभा नाराज नजर अाई और संबंधित अधिकारियों से मिलकर न्यू पीएचसी का दशा सुधारने की मांग की।

इस दौरान भारतीय अल्पसंख्यक महासभा भारत के प्रदेश उपाध्यक्ष अमजद अली सागर, प्रदेश संगठन मंत्री नौशाद खान, प्रदेश सचिव अहमद रजा शम्सी, तनवीर अहमद सिद्दीकी,जिला महासचिव आलमगीर खान,जिला उपाध्यक्ष मु. अबरार खान, विधानसभा अध्यक्ष तमकुही/(नि ०) जिला सचिव छात्र सभा कुशीनगर बबलू अली, इरफान खुर्शीद युवा नेता फाजिलनगर, विधानसभा उपाध्यक्ष तमकुही गोल्डेन बाबू, छात्र संघ महामंत्री फाजिलनगर सुनील आर्य  व अन्य साथियों के साथ ग्राम वासी भी मौजूद रहे।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS