Tuesday, December 3, 2024
Homeकुशीनगर समाचारकसयाहेतिमपुर मुजहना टोल प्लाजा के पास लग्जरी बस पलटने से भारी संख्या...

हेतिमपुर मुजहना टोल प्लाजा के पास लग्जरी बस पलटने से भारी संख्या में लोग घायल…

कुशीनगर : हेतिमपुर मुजहना टोल प्लाजा के करीब एक लग्जरी बस पलटने से करीब 50 लोगों से अधिक घायल होने व 4-5 लोगों की गंभीर अवस्था मे होने की ख़बर है।

बताया जा रहा है कि यह सीतामढ़ी से जयपुर जा रही थी कि तेज गति में होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।

जिसमे बड़ा हादसा हुआ है, वही टोल प्लाजा के पास NHAI की एम्बुलेंस व क्रेन होने के चलते लोगों को काफी मदद मिली है।

ख़बर लिखे जाने तक मौके पर पुलिस व प्रशासन के सभी अधिकारी मौके पर जमे थे।

तथा घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा देने के लिये एम्बुलेंस से नजदीकी सीएचसी भेजा गया।

जिसमे कसया सीएचसी पर 3 तथा हाटा सीएचसी पर 2 लोगों की मौत की ख़बर है हलाकि मृतकों के बारे में प्रशासन की तरफ से कोई जानकारी अधिकारिक रूप से नहीं मिली है,लेकिन मौके पर मौजूद एक युवा साथी ने जानकारी कर उपल्ध कराया है।मृतकों की संख्या और बढ़ भी सकती है।

जिलाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा बस का ड्राईवर नशे के हालत में चला रहा था जिससे बड़ी दुर्घटना हुई है.

Update coming soon…

सौजन्य : अबुशहमा मुमताज

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular