Advertiseing
Home अन्य आजमगढ़ में ट्रिपल मर्डर, पति-पत्नी और बच्ची की हत्या, दो अन्य बच्चे...

आजमगढ़ में ट्रिपल मर्डर, पति-पत्नी और बच्ची की हत्या, दो अन्य बच्चे गंभीर हालत में भर्ती…

0
540

आजमगढ़ : आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर भरौलिया गांव में ट्रिपल मर्डर का सनसनीखेज मामला आया है।वही दो बच्चे गंभीर हालत में है जिन्हें बीएचयू ले जाया जा रहा है।

ख़बर के अनुसार उक्त गांव में पति-पत्नी और दो वर्ष की बच्ची की रॉड से वार कर निर्मम हत्या कर दी गयी है।वही दो बच्चे गंभीर हालत में भर्ती थे जिन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा जा रहा है।

घटना रात के दो बजे के करीब बतायी जा रही है जबकि इसके बारे में पता सुबह 7 बजे के करीब चला है, इसका कारण मृतकों का घर गांव से थोड़े दूर खेत मे बताया जा रहा है।

Advertiseing

वही मृत महिला के साथ मौत से पहले दुष्कर्म करने की आशंका जताई जा रही है,क्योंकि की उसका शव अर्धनग्न अवस्था मे पाये जाने की बात सामने आ रही है।

मौके पर पुलिस के आलाधिकारी के अलावा फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड, अन्य पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुटी है।

अपडेट जारी…

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS