कुशीनगर : जिले के विभन्न तहसीलों के लेखपाल अपनी मांगों को लेकर लगातार कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे है।सरकार द्वारा इनके काम बंद कर प्रदर्शन करने पर एस्मा कानून लागू कर दिया गया।
परन्तु फिर भी यह जमे रहे इस बीच पूरे जिले में धारा 144 लागू होने के बावजूद अपने प्रदर्शन को अंजाम देते रहे जिस पर जिला प्रशासन द्वारा सख्ती दिखाते हुये 20 दिसम्बर को,
जिले के 314 लेखपालों को निलंबित तथा नो वर्क नो पे के तहत ब्रेक इन सर्विस की गई है।
वही प्रशासन द्वारा धारा 144 का उल्लंघन करने पर इन सभी के विरुद्ध पडरौना कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया साथ ही इनकी बर्खास्तगी का अलग नोटिस भेजी जा रही है।