विधानसभा इकाई की जिला पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक…

0
572

कुशीनगर : रविवार को AIMIM के प्रदेश सचिव नाजिम शाही की अध्यक्षता में कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को कसया हिन्द गेस्ट हाउस में संबोधित किया।

जिसमे आगामी होने वाले जिला पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा हुई।

इस दौरान जिलाध्यक्ष असरफ साहब,विधानसभा अध्यक्ष शाहबाज अहमद, उपाध्यक्ष आदिल सिद्धिकी, सहित जिला पंचायत के प्रत्याशी सिद्दिकी राजा व अन्य ,

उपस्थित रहे।साथ ही पार्टी के नीति को देख कई लोगो ने पार्टी जॉइन किया।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.