कुशीनगर : पडरौना नगर के सुभाष चौक स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के रूंगटा पेट्रोल पम्प पर घटतौली करने का आरोप लगा है।
रिपोर्ट के अनुसार पडरौना कोतवाली क्षेत्र के चंदरपुर निवासी विशाल सिंह सोमवार को अपनी मोटरसाइकिल में तेल भराने पहुँचे जहां टंकी फूल करने को कहा।
उसके बाद पम्प कर्मी ने 8.5 लीटर पेट्रोल भर दिया यह देख विकास को धांधली करने का शक हुआ।क्योंकि मोटरसायकिल में 7.5 लीटर की पेट्रोल टंकी है।और तेल साढ़े आठ(8.5) लीटर कैसे ?
ग्राहक का कहना था कि मैं बाइक चला कर आया था जिससे स्पष्ट होता है कि बाइक में पहले से भी कुछ तेल था।और जब इसकी शिकायत ग्राहक ने पम्प मालिक से की तो वह मानने को तैयार नही हुआ।
आखिर ग्राहक विकास ने अपनी बाईक की टंकी खोल नाप करायी तो मौके से बाइक में केवल साढ़े सात लीटर(7.5) तेल मिला।यानी लगभग 1 लीटर की घटतौली हुई है।
इस तरह से पडरौना नगर का यह पम्प 7.5 लीटर की टंकी में 8.5 लीटर तेल भरकर रिकॉर्ड बना दिया।सावधान रहें सतर्क रहें घटतौली करने वाले लोगों को प्रशासन का कोई भय नही है।
जागों ग्राहक जागों