Wednesday, April 10, 2024
Homeप्रदेशकैबिनेट बैठक में कोरोना को लेकर लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय,पढ़े संछिप्त में

कैबिनेट बैठक में कोरोना को लेकर लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय,पढ़े संछिप्त में

कुशीनगर : मंगलवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई जिसमें प्रमुख 05 विषयों पर चर्चा व निर्णय लिया गया।

जिसमे कोरोना वायरस का मुद्दा छाया रहा, इसके बारे में जानकारी कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा और सिद्धार्थ नाथ सिंह साझा प्रेसवार्ता में बताया।

उन्होंने कहा कि मंत्रिपरिषद में कोरोना को लेकर चर्चा हुई तथा केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश को सत प्रतिशत अनुपालन के क्रम में निर्णय लिया गया कि।

  • 31 मार्च तक प्रदेश के सभी पर्यटन स्थल बंद रहेंगे साथ ही वहाँ साफ सफ़ाई की चलता रहेगा।
  • वही 2 अप्रैल तक प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान,जिनमे बेसिक से उच्च तक शामिल बंद रहेंगे।जहां परीक्षा चल रहा है वहाँ परीक्षा रोकी जायेगी।
  • साथ ही प्रदेश में आयोजित सभी प्रतियोगी परीक्षा रद्द रहेगी।
  • सिनेमाघरों, मॉल, मल्टीप्लेक्स सभी बंद रहेंगे।
  • जनसुनवाई के लिये आयोजित होने वाले समाधान दिवस पर भी रोक

इसी क्रम में अगर कोई कोरोना से प्रभावित होता है तो उसके लिये सरकार की ओर से निम्न घोषणा हुई है।

जैसे

  • कोरोना से पीड़ित का पुरा ईलाज सरकार द्वारा फ्री
  • दैनिक मजदूरी करने वाला कोरोना से प्रभावित होने पर आर्थिक मदद, उसके बैंक खाते में
  • सरकारी या गैर सरकारी कर्मचारी के प्रभावित होने पर कोई वेतन की कटौती नही।
Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular