कुशीनगर : रविवार को डीएम भूपेंद्र एस चौधरी और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र द्वारा लॉकडाउन का उलंघन करने वाले लोगों को रोककर घूमने का कारण पूछा गया और इनके स्मार्टफोन में कोविड-19 से बचाव के लिये बने आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराया गया।
तत्पश्चात उन्हें लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की हिदायत देते हुये छोड़ा गया।इसी तरह पूरे जनपद में पुलिस द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों से एप डाउनलोड कराया गया।
उधर कुशीनगर जनपद के छात्र जो राजस्थान कोटा में आईआईटी व मेडिकल की तैयारी कर रहे थे सरकार द्वारा उन्हें बसों से जिलों में पहुँचाया जा रहा।
इसी के तरह बाहर से आने वाले छात्रों को प्रशासन द्वारा हाटा के संत पुष्पा इंटर कालेज में कोरेनटाइन सेन्टर बनाया गया है।जिसकी जांच हेतु डीएम व एसपी पहुँचे।

यहाँ सभी छात्रों के जांच होंगे सामान्य होने पर घर भेजा जा सकता है जिन्हें घर पर भी 14 दिन तक कोरेनटाइन रहना होगा।