देवरिया : दिनांक-28.04.2020 को कॉलर विजय कुमार सिंह निवासी महुआटार बाजार थाना तरकुलवा जनपद देवरिया द्वारा पीआरवी 1459 थाना तरकुलवा जनपद देवरिया को सूचना दी गई कि मेरे छोटे भाई की पत्नी का इलाज जनपद गोरखपुर से होता है दवा समाप्त हो गई है।
दवा जनपद देवरिया में नहीं मिल रही है। पीआरवी 1459 द्वारा प्रभारी निरीक्षक को अवगत कराया गया।जिस पर प्रभारी द्वारा उक्त दवा की पर्ची जनपद गोरखपुर भेजकर जानकारी की गई तो दवा उपलब्ध हो गई।
तत्पश्चात दिनांक 29.04.2020 को आरओआईपी पर नियुक्त आरक्षीगण अशोक कुमार व जयप्रकाश शर्मा द्वारा उक्त दवा को पीआरवी के माध्यम से जनपद गोरखपुर से देवरिया उपलब्ध कराने हेतु यूपी 112 मुख्यालय लखनऊ को अवगत कराया गया।
यूपी 112 मुख्यालय लखनऊ द्वारा तत्काल गोरखपुर 112 कंट्रोल रूम को सूचना दी गई जिस पर गोरखपुर पीआरवी 317 व 332 द्वारा उक्त दवा को थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया की पीआरवी 1461 आरक्षी कमांडर शैलेश गौतम होमगार्ड चालक अवधेश यादव को प्राप्त कराई गई।
तत्पश्चात उक्त दवा को पीआरवी 1461 के द्वारा पीआरवी 1459 थाना तरकुलवा जनपद देवरिया मुख्य आरक्षी कमांडर राम अयोध्या यादव व आरक्षी सब कमांडर सुरेश चंद्र एवं होमगार्ड चालक चंदन मिश्रा को प्राप्त कराई गई।
पीआरवी 1459 द्वारा उक्त दवा पीड़ित कॉलर विजय कुमार सिंह को दी गयी।
पुलिस द्वारा जनपद गोरखपुर से दवा की व्यवस्था कर कॉलर को दिए जाने पर पीड़ित परिवार एवं ग्रामवासी द्वारा पुलिस प्रशंसा की गयी।