Saturday, April 19, 2025
Homeकुशीनगर समाचारपडरौनाकुशीनगर में तबलीगी जमात के 02 सदस्यों को पकड़ा गया,03 स्थानीय सहित...

कुशीनगर में तबलीगी जमात के 02 सदस्यों को पकड़ा गया,03 स्थानीय सहित आइसोलेशन सेंटर भेजा गया…

कुशीनगर : कुशीनगर जनपद में दिल्ली के  निजामुद्दीन मरकज में शामिल 02 जमातियों को कोतवाली पुलिस ने रविवार रात को पडरौना के अमवा जंगल गांव से पकड़ा है।

साथ ही स्थानीय 03 लोगों को जो उनकी मददगार बने थे इन सभी को पुलिस ने पकड़ा है।

इन सभी 05 लोगों को कोरोना जांच के लिये नमूने लिये गये है साथ ही इन्हें जिले के आइसोलेशन सेंटर में भेजा गया है।

इस मामले में जानकारी जो सामने आई है उसके अनुसार पकड़े गये दोनों जमाती आसाम के निवासी है जो लॉक डाउन की घोषणा के बाद जिले में आये थे।

जो पहले हाटा और फिर पडरौना आकर एक मस्जिद में रहे फिर जब पुलिस ने शनिवार को मस्जिदों में जांच शुरू की तो स्थानीय तीन लोगों की मदद से अमवा जंगल मे चले गये जहां से पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर पकड़ा।

अब देखना है कि इनकी जांच रिपोर्ट में क्या निकलता है अगर कही कोरोना पॉजिटिव आता है तो जिले में कोरोना के कई और मामले आ सकते है।

नीचें इस मामले पर एएसपी कुशीनगर का बयान देखिये.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular