कुशीनगर : कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बनाये गये क्वारंटीन सेंटर से गुरुवार की देरशाम को चहारदीवारी फांद कर 12 लोगों के फरार होने के मामले में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने इस दौरान ड्यूटी में लगे सभी पुलिस कर्मियों पर बड़ी कार्यवाही की है।
जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार हाटा थाना क्षेत्रान्तर्गत कोरोना महामारी के बचाव व रोकथाम के दृष्टिगत अस्थायी रूप से बनाये गये क्वारंटीन सेंटर श्री गाँधी स्मारक इण्टर कालेज कस्बा हाटा में ड्यूटी पर लगाये गये।
पुलिसकर्मियों के द्वारा लापरवाही बरतने के कारण पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री विनोद कुमार मिश्र द्वारा विभागीय कार्यवाही संस्थित करते हुए निलम्बित कर दिया गया है।
जिनके नाम क्रमशः *01* – उ0नि0 विजयशंकर यादव थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर।
*02* – कान्स0 भगवान सिंह शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय कुशीनगर।
*03* – कान्स0 श्यामसुन्दर थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर।
*04* – रि0का0 अनिल मौर्या थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर।
*05* – रि0का0 सत्यम राय थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर।
*06* – रि0का0 सुभाष थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर है।
गौरतलब है कि गुरुवार शाम को 12 लोग जो बिहार राज्य के बताये जा रहे है क्वारंटीन सेन्टर से चहारदीवारी फांद कर फ़रार हो गये।शाम को गिनती के दौरान उनके भागने की खबर आयी तो पुलिस द्वारा छानबीन की गयी।
वही फ़रार 12 लोगों के खिलाफ़ मुकदमा कायम किया गया है।सेंटर पर कुल 70 लोग बताये जा रहे थे जिन्हें रखा गया था जिसमे से 12 फ़रार हुये है।