कुशीनगर : शुक्रवार को पडरौना नगर व आसपास के लोग आरोग्य एप पर एक अलर्ट से परेशान रहे की 500 मीटर से 2 किमी के बीच कोरोना का संक्रमित है।
यह मामला जब प्रशासन के संज्ञान में आया तो जांच हुई जिसमें एक नाबालिग बच्चे द्वारा आरोग्य एप इंस्टाल करते समय गलत चयन करने के कारण यह अलर्ट देखने को मिला था।
इस बारे कुशीनगर पुलिस की तरफ बयान जारी हुए जिसमे बताया गया कि
दिनांक 08.05.2020 को मुराद अली पुत्र हारून अली उम्र लगभग 14 वर्ष सा0- छावनी थाना कोतवाली पडरौना कुशीनगर द्वारा अपनें मोबाईल में *‘आरोग्य सेतु एप’* इन्सटाल करते समय गलती से कोरोना वायरस से सम्बन्धित लक्षणों को ‘हाँ’(Yes) चिन्हित कर दिया गया।
जिसके परिणामस्वरूप लोगों द्वारा अपनें मोबाईल में डाउनलोड किये गये *‘आरोग्य सेतु एप’* में एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव (+ve) प्रदर्शित होने लगा था।
उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा छानबीन की गयी तो पाया गया कि मुराद उपरोक्त को किसी प्रकार की बीमारी/लक्षण नहीं हैं बल्कि उसनें गलती से लक्षणों पर ‘हाँ’(Yes) चिन्हित कर दिया था।
अतः इस सम्बन्ध में आम जनता को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है।