कुशीनगर : कुशीनगर जनपद के लिये बहुत बड़ी राहत की ख़बर है।जिले में पाये गये दोनों कोरोना संक्रमित मरीजों की ईलाज के दौरान जांच में लगातार निगेटिव पाया गया।
जिसके कारण दोनों को अब बीआरडी मेडिकल कालेज से डिस्चार्ज कर दिया गया है।परन्तु अभी भी इन्हें दोनों को 14 दिनों तक होम कोरंटाइन रहना होगा।
वही गुरुवार देर शाम जब हाटा नगरपालिका वार्ड-22 की इंदु मेडिकल कॉलेज से स्वस्थ होकर हाटा ढांढा चौराहा पहुँची तो नपा अध्यक्ष मोहन वर्मा व दर्जनों लोगों ने हौसला बढ़ाते हुये फूलों से स्वागत किया।
इस तरह अभी जिले में कोई कोरोना संक्रमित नही है जिसके कारण एक बार फिर जनपद ऑरेंज जोन से ग्रीन जोन की तरफ अग्रसर है।
गौरतलब है दोनों संक्रमित मरीज में एक 16 वर्षीय इंदु जो हाटा थाना थाना क्षेत्र की रहने वाली थी।जो कानपुर से आयी थी।
तथा दूसरा युवक अर्जुन कुमार 24 वर्ष पटहेरवा थाना क्षेत्र का निवासी है जो कलकत्ता से आया था।जो अब संक्रमण मुक्त हो चुके है।जिन्हें एतिहातन 14 दिन होम कोरंटाइन में रखा जायेगा।