कुशीनगर :27 जून को घोषित यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के नतीजे घोषित हुये है।जिसमे यूपी में 10वी में रिया जैन व 12 वी अनुराग मालिक ने टॉप किया है।
कुशीनगर जनपद में 10वी की परीक्षा में अभिषेक गुप्ता ने 92.33% मार्क के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है।अभिषेक गुप्ता संत पुष्पा इंटर कॉलेज ढाढा,हाटा के छात्र हैं।जिन्हें 554/600 नंबर प्राप्त हुआ है।इनका घर हाटा व इनके पिता दुकानदार है।
वही 12वी की परीक्षा में अंकुश यादव ने 88.20% मार्क के साथ कुशीनगर टॉप किया है।अंकुश यादव इंटरमीडिएट कॉलेज,तमकुही के छात्र है।जो 441/500 अंक हासिल किया है।
जो तमकुही में किराये के रूम लेकर पढ़ाई करते है उनका घर बिहार के गोपालगंज जिले में है पिता किसान है।