Saturday, December 21, 2024
Homeदेवरिया न्यूज़ हिन्दीचोरी की दो ट्रैक्टर,बोलेरो के साथ 03 गिरफ्तार

चोरी की दो ट्रैक्टर,बोलेरो के साथ 03 गिरफ्तार

देवरिया : गुरुवार को गौरीबाजार थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने मझना नाले से अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के तीन लोगों को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा।

उनके।पास से चोरी की 02 ट्रैक्टर,01 बोलेरों,01 मोटरपम्प, और 02 तमंचा बरामद किया गया।

गिरफ्तार तीनों अभियुक्त गोरखपुर जनपद के रहने वाले है।

  1. शुम्भम शाही पुत्र जनरल शाही थाना गगहा
  2. नारायण पुत्र धनपत,भेलन्दरी थाना खजनी
  3. भीम यादव पुत्र शिवधर ,भैसहि रामदत्त, थाना झगहा गोरखपुर

पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने बताया कि सभी वाहन गोरखपुर से चोरी किये गये है।सभी को कार्यवाही करते हुये जेल भेजा जा रहा है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular