Friday, April 11, 2025
Homeकुशीनगर समाचारतुर्कपट्टीचोरी की बाइक व तमंचा के साथ 02 गिरफ्तार

चोरी की बाइक व तमंचा के साथ 02 गिरफ्तार

कुशीनगर :मंगलवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर तुर्कपट्टी थाना पुलिस ने 02 शातिर वाहन चोरों को गडहिया मोड़ के पास से पकड़ने में कामयाबी पाई है।

जिनके पास चोरी की दो मोटरसायकिल पैशन प्रो नं0 UP 57 L7468  व मो0साइकिल न0 UP53CA 6654, 01 अदद अवैध तमंचा मय जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद अवैध चाकू तथा 02 अदद मोबाइल सफेद रंग व काला जामा तलाशी से बरामद हुआ।

दोनों वाहन चोरों की पहचान रुस्तम हुसैन पुत्र जाकिर हुसैन साकिन मल्हूडीह थाना कसया,तथा सुनील कुमार गुप्ता पुत्र राधेश्याम साकिन मल्हूडीह थाना कसया के रूप में हुआ।

इनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 208/2020 धारा 41/411 IPC व मु0अ0सं0 209/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0 210/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसएचओ जितेन्द्र सिंह थाना तुर्कपट्टी,उ0नि0 अशोक कुमार दूबे,का0 अरुण यादव,का0 चन्द्रशेखऱ प्रजापति,का0 सोनू शाह,का0 कृष्ण मोहन कुशवाहा शामिल रहे।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular