कुशीनगर :जिला मुख्यालय के नजदीक गांव सिसवा मठिया गांव से एक दुखद ख़बर प्राप्त हुई है।जहां गांव के एक युवक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन के नजदीक कोई सामान लेने गया।
परन्तु उसी दौरान जर्जर भवन की दीवाल उसके ऊपर भरभराकर गिर पड़ा।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
वही हादसे की ख़बर सुन गांव के सैकडों लोग जमा हो गए, सूचना पर पडरौना एसडीएम व पुलिस मौके पर पहुँची व लोगों की मदद से डेडबॉडी को निकाला गया है।
और अपडेट जल्द…