कुशीनगर :शुक्रवार को खड्डा के श्री गांधी स्मारक इंटर कालेज के बाहर हजारों की संख्या में बाहर से आये श्रमिक राशन किट लेने पहुँचे।
जहाँ पुलिस प्रशासन द्वारा कोई व्यस्था ना किये जाने से लोगों ने सोशल डिस्टेन्स का पालन नही किया।जो एक बहुत ही गंभीर मामला है।
वहां पहुँचे मजदूरों ने बताया कि हमें राशन के लिये कई दिनों से परेशान होना पड़ रहा है।अधिकारी कल परसो कर टालते जा रहे है।
वही किसी को मिल भी रहा है तो मानक के विपरीत कम दिया जा रहा है।आज भी कोई ठीक नही है मिलेगा या नही लेकिन इसी की आस में भारी भीड़ जुटी है।