Advertiseing
Home प्रदेश थानों व कार्यालयों में बेकार पड़ी थी सैकड़ों बाइक,एसएसपी की पहल से...

थानों व कार्यालयों में बेकार पड़ी थी सैकड़ों बाइक,एसएसपी की पहल से अब गस्त के लिये तैयार…

0
3217

गाजियाबाद : यह खबर है गाजियाबाद से जंहा के एसएसपी कलानिधि नैथानी की एक पहल का सभी सराहना कर रहे है। 

एसएसपी ने जिले के सभी थानों व कार्यालयों में ख़राब व धूल खा रही 100 बाइको को बनवा व रेनोवेट कर-हूटर-सायरन-स्टिकर के साथ लगवा प्रभावी गश्त के लिए तैयार करा दिया।

जिसे आज जिले के सभी थानों में बाट दिया गया, सभी बाइक को चीता नाम दिया गया है।जिससे तंग गली मोहल्लों में पुलिस को गस्त करने में लाभदायक होगा व सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगा।

Advertiseing

बताया जा रहा है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा थानों के निरीक्षण के दौरान वहां धूल खा रही बाइको पर नजर पड़ी जो पूर्व में थानों को गस्त के लिये दिये गये थे।

परन्तु खराब होने पर देखरेख के अभाव में बेकार पड़ी थी।जिस पर एसएसपी द्वारा जिले के सभी थानों से ख़राब पड़ी बाइकों की सूची बनवाई उसके बाद इन्हें बनवा रेनोवेट करा पूरा नया करा दिया।

एसएसपी ने जिले में जल्द और 100 बाइकों को लाने की बात कही है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS