देवरिया :जनपद के भटनी थाना के SHO पद पर तैनात रहे भीष्मपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जिसमे एक महिला फरियादी उनके पास खड़ी है।और वह महिला के सामने ही हस्थमैथुन करते दिख रहे है।
बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला जमीन विवाद के मामले को लेकर थाने का चक्कर लगा रही थी।पुलिस सहायता के बजाय एसएचओ की गंदी नजर महिला पर पड़ गयी।
महिला ने मीडिया से बताया कि एसओ भीष्मपाल ने कई बार सामने अश्लील हरकत करते दिखे।जिसका हमने शुरू में नजर अंदाज किया।परन्तु अश्लील कृत्य करने वीडियो बना लिया।
जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वही मामला सामने आने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा sho को निलंबित करते हुये मामला दर्ज करने का आदेश दिये है।
अभी वर्तमान में विवादित एसएचओ सलेमपुर थाना पर तैनात है जिसे हालहि में भटनी थाना से हटाया गया था।लेकिन इनकी कारगुजारियों ने पूरे विभाग को शर्मसार किया है।जिसकी चारों ओर निंदा हो रही है।
नीचे पुलिस अधीक्षक का बयान देखिये
एक निरीक्षक द्वारा अश्लील हरकत किए जाने के वायरल वीडियो के संबंध में पुलिस अधीक्षक देवरिया की बाइट। @Uppolice @dgpup @AdgGkr @diggorakhpur pic.twitter.com/CmPV9fvCCW
— DEORIA POLICE (@deoriapolice) June 30, 2020