कुशीनगर : शनिवार को हाटा कोतवाली में एक युवक जिसे पुलिस चोरी के मामले में शक के आधार पर लाई थी।
बाथरूम जान के बहाने गये युवक ने किसी धारदार या नुकीली वस्तु से अपना गला काट लिया।उसके गले से खून टपकता देख,कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया।
आनन फानन में युवक को पहले सीएचसी हाटा अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफ़र कर दिया।
युवक का नाम दीपक बताया जा रहा है जो हाटा कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदा जमील सिकटिया गांव का रहने वाला है।
वही इस पूरे मामले पर कुशीनगर पुलिस का बयान आया है जिसमे उन्होंने बताया है कि थाना कोतवाली हाटा में चोरी की घटना में संदिग्ध युवक दीपक कुमार चौधरी पुत्र विष्णु प्रताप सा0 मुहम्मदा जमीन कटोरिया थाना के हाटा जनपद कुशीनगर को CCTV में पहचान होने के आधार पर पूछताछ हेतु थाना पर लाया गया था।
पूछताछ के दौरान पेशाब करने के बहाने बाथरूम में जाने पर उक्त युवक द्वारा पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए किसी वस्तु से स्वतः अपने गले को चोटिल कर लिया।
जिसे तत्काल CHC हाटा ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया गया तथा रेफर होने पर BRD मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में ले जाया गया।
जहां चिकित्सकों द्वारा उसकी हालत सामान्य बतायी गयी है । इस प्रकार पुलिस की पूछताछ से बचने हेतु अभियुक्त द्वारा यह कृत्य किया गया है।