Advertiseing
Home प्रदेश एंटी करप्शन ब्रांच गोरखपुर ने दरोगा को 40 हज़ार रिश्वत लेते पकड़ा

एंटी करप्शन ब्रांच गोरखपुर ने दरोगा को 40 हज़ार रिश्वत लेते पकड़ा

0
1161

लखनऊ : बुधवार को एंटी करप्शन ब्रांच की गोरखपुर यूनिट ने बस्ती जिले के लालगंज थाना में तैनात दरोगा विजय यादव को एक मुकदमे से नाम निकालने के एवज में 40 हज़ार रुपये लेते रंगेहाथों पकड़ लिया।

एंटी करप्शन टीम द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार

शिकायतकर्ता उमेश कुमार चौधरी पुत्र श्री रामलखन चौधरी,निवासी ग्राम बानपुर, थाना लालगंज, जनपद बस्ती द्वारा बताया गया कि

Advertiseing

उसके परिवारजनों के विरूद्ध थाना लालगंज, जनपद बस्ती पर पंजीकृत मु0अ0सं0 121/2020 धारा-504/506/306 भादवि के विवेचक/उप निरीक्षक विजय प्रताप यादव द्वारा उक्त मुकदमे में से शिकायतकर्ता व

उसके परिवारजनों के नाम निकालने/अन्तिम रिपोर्ट लगाये जाने के एवज में 40 हज़ार की रिश्वत की मांग की जा रही है।

जिस पर अशोक कुमार सिंह, निरीक्षक/ ट्रैप टीम प्रभारी, भ्रष्टाचार निवारण संगठन गोरखपुर इकाई के नेतृत्व में

गठित टीम द्वारा दिनांक 23-09-2020 को रू0 40,000/- (चालीस हजार) रिश्वत लेते हुये अभियुक्त विजय प्रताप यादव, उप निरीक्षक, थाना लालगंज, जनपद बस्ती को गिरफ्तार किया गया।

जिसके बाद स्थानीय थाने में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज की गई है।

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS