कसया तहसील के लेखपाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पढ़े पूरी ख़बर

0
5137
Kasya tahsil

कुशीनगर : कसया तहसील के एक लेखपाल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जिसमे लेखपाल पर किसी कार्य के एवज में पैसे लेते व उसे गिनते हुये देखा जा रहा है।

वीडियो में लिखे मैसेज में लेखपाल कसया तहसील के गांव मैनपुर के बताये जा रहे जिनका नाम मदन यादव सामने आ रहा है।

वही यह मामला सामने आने पर कसया के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोहरा ने कार्यवाही करते हुये।

लेखपाल मदन यादव को निलंबित कर दिया है, साथ ही लेखपाल पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही के लिये कसया थाना को कार्यवाही के निर्देश दिये है।

कार्यवाही के बाद से तहसील व लेखपालों में हड़कंप मचा हुआ है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.