कुशीनगर में नये पुलिस उपाधीक्षक पीयूष कांत राय की हुई तैनाती

0
3187
Kushinagar news

कुशीनगर : प्रदेश सरकार ने 10 सितंबर को 13 आईपीएस अधिकारियों के तबादले करने के बाद 11 सितंबर को प्रदेश के 49 पीपीएस अधिकारियों के तबादले किये है।

जिसमे कुशीनगर में तैनात रहे पुलिस उपाधीक्षक नितेश प्रताप सिंह  को वाराणसी भेजा गया है।वही उनके स्थान पर पीयूष कांत राय को कुशीनगर में तैनाती मिली है,जो अमेठी में सीओ थे।

श्री राय 2013 बैच के पीपीएस अधिकारी है तथा वह चंदौली जनपद के निवासी है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.