कुशीनगर : जिले के एक गांव का वीडियो सामने आया है जिसमे एक प्रेमी जोड़े को गांव के लोगों द्वारा तुगलकी फरमान सुनाते हुये।
दोनों के चहरे पर कालिख पोत व जूते चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमा रहे है।तथा उनको अपशब्द कहा जा रहा है।
यह घटना मंगलवार 08 सितंबर की बताई जा रही है तथा यह मामला हाटा कोतवाली क्षेत्र के किसी गांव का बताया जा रहा है।
मामला सामने आने के बाद कुशीनगर पुलिस ने जांच कर कठोर वैधानिक कार्यवाही करने की बात कही जिस पर हाटा पुलिस द्वारा कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
साथ ही इस घटना के दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही होने जा रहा है।
मामले पर पुलिस अधीक्षक का बयान
जनपद कुशीनगर के थाना हाटा क्षेत्रान्तर्गत हुई घटना, जो सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के सम्बंध में बाईट देते पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र @Uppolice @adgzonegkr @diggorakhpur pic.twitter.com/cc98kK5o6F
— Kushinagar Police (@kushinagarpol) September 9, 2020