कुशीनगर में तहसील दिवस के लिये रोस्टर जारी, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पडरौना तहसील में आज

0
2234
Padrauna tahsil

कुशीनगर : जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने आगामी 06 माह के लिये जनपद में तहसील दिवस व सम्पूर्ण समाधान दिवस के लिये रोस्टर जारी किया है।

जिसकी शुरुआत आज 15 सितंबर से हो रही है, जिसमे खुद जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पडरौना तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजन होगा,

साथ ही मुख्य विकास अधिकारी(सीडीओ) अन्नापूर्ण गर्ग की अध्यक्षता में तमकुहीराज तहसील तथा एडीएम विंध्यवासिनी राय की मौजूदगी में कप्तागंज तहसील में समाधान दिवस आयोजित होगा

आगामी रोस्टर का विवरण जल्द अपडेट…

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.