Saturday, February 15, 2025
HomeदेशPaytm app को गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया,04 घंटे बाद हुई...

Paytm app को गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया,04 घंटे बाद हुई वापसी

लखनऊ : अभी Paytm App से जुड़ी बड़ी ख़बर आ रही है।जहां गूगल ने अपने प्ले स्टोर से Paytm App को फिलहाल हटा दिया है।

उसका कारण मीडिया में जो आ रही है उसके अनुसार Paytm पर नियम विरुद्ध कार्य करने तथा ऑनलाइन भुगतान में गड़बड़ी का आरोप है।

जिसके समंध में गूगल ने paytm को कई बार चेतावनी दी थी।परन्तु paytm द्वारा इसे गंभीरता से नही लेने पर अपने प्ले स्टोर से बरहाल app को हटा दिया।

जिसके बाद paytm ने फिर गूगल की पॉलिसी के अनुसार अपडेट किये तब जाकर 04 घंटे में paytm app प्ले स्टोर पर दिखने लगा।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular