Sunday, November 17, 2024
Homeदेशअब 10 हज़ार की निकासी के लिये दर्ज करना होगा ओटीपी पासवर्ड,...

अब 10 हज़ार की निकासी के लिये दर्ज करना होगा ओटीपी पासवर्ड, स्टेट बैंक में आज से लागू

लखनऊ : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को एटीएम कार्ड द्वारा 10 हज़ार या उससे अधिक की निकासी लिये OTP अनिवार्य कर दिया है।

यानी अब 24×7 में एसबीआई एटीएम कार्ड द्वारा 10 हज़ार की निकासी पर आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आये OTP को दर्ज करने के बाद ही निकासी कर पाएंगे।

पहले यह नियम केवल शाम 08 बजे से सुबह 08 बजे तक लागू जिसे स्टेट बैंक ने पैसे की निकासी और सुरक्षित बनाते हुये 24×7 कर दिया है जो 18 सितंबर से लागू हो चुका है।

इस।लिये अगर आपके पास स्टेट बैंक का एटीएम है तथा 10 हज़ार या अधिक की निकासी करनी है तो अपना रजिस्टर्ड नंबर साथ रखे।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular