Friday, April 11, 2025
Homeकुशीनगर समाचारकप्तानगंजमवल नाले से मछुआरों को जाल में मिला 06 फीट का मगरमच्छ,...

मवल नाले से मछुआरों को जाल में मिला 06 फीट का मगरमच्छ, वन विभाग ने कब्जे में लिया

कुशीनगर : गुरुवार सुबह कप्तानगंज थानाक्षेत्र के  अंतर्गत आने वाले खभराभार व बेलवनिया के बीच मवल नाले में मछुआरों द्वारा डाले गये जाल में

06 फीट का मगरमच्छ फसा मिला यह देख मछुआरे सकते में आये, इसकी सूचना आस पास के ग्रामीणों को हुई तो देखने वालों की भीड़ जमा हो गयी।

ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी, जहां मौके पर पहुँचे वन विभाग के कर्मचारियों ने रस्सी के सहारे मगरमच्छ को पकड़, अपने साथ ले गये।

जहां उसे किसी सुरक्षित नदी में छोड़ने की बात कर्मचारियों द्वारा कही गयी।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular