कुशीनगर में बस अड्डे से पकड़ा गया नकली मावा, दीपावली पर खपाने की थी तैयारी

0
1671
Nakli maava

कुशीनगर : जिले की खाद्य सुरक्षा टीम दीपावली के मद्देनजर जिले के अलग अलग मिष्ठान भंडार व बस अड्डों पर औचक निरीक्षण कर रही है।

जिसमे आधा दर्जन से अधिक मिठाई की दुकानों से सैंपल लेकर जांच हेतु भेजे गये है।

वही मंगलवार को खाद्य सुरक्षा टीम ने औचक निरीक्षण में कसया बस स्टैंड से 90 किलो नकली मिलावटी मावा जप्त किया है।

जिसे कानपुर से रोडवेज बस द्वारा जिले में लाया गया था जो दीपावली में मिठाई बना खपाया जाता।

हालाकि इस नकली मावा के कोई मालिक पकड़ में नही आया।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.