कुशीनगर :शुक्रवार सुबह कसया थाना क्षेत्र के गांव मिल्की स्थित झरही नाले के किनारे एक व्यक्ति की गला रेतकर निर्मम हत्या होने का मामला प्रकाश में आया है।
मृत व्यक्ति की पहचान कसया थाना क्षेत्र के गांव साखोपर के राजाराम चौहान के रूप में बताई जा रही है।जो मछली के पकड़ने व बेचने के व्यवसाय से जुड़े थे।
जानकारी होने पर पहुँची पुलिस टीम व डॉग स्क्वायड की टीम हत्या से जुड़े सुराग जुटाने का कार्य किया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजवाया।
Advertiseing
वही अभी हत्या के कारणों का पता नही चल पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि मृतक द्वारा मछली पकड़ने के लिये मिल्की गांव के झरही नहर में पम्पसेट लगाने को लेकर कुछ अन्य मछुआरों के बीच कहासुनी हुई थी।
इसको देखते हुये भी पुलिस इन सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।