Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार कसया कसया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या, मछली पकड़ने व बेचने...

कसया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या, मछली पकड़ने व बेचने का करते थे कार्य

0
2059
Kasya news

कुशीनगर :शुक्रवार सुबह कसया थाना क्षेत्र के गांव मिल्की स्थित झरही नाले के किनारे एक व्यक्ति की गला रेतकर निर्मम हत्या होने का मामला प्रकाश में आया है।

मृत व्यक्ति की पहचान कसया थाना क्षेत्र के गांव साखोपर के राजाराम चौहान के रूप में बताई जा रही है।जो मछली के पकड़ने व बेचने के व्यवसाय से जुड़े थे।

जानकारी होने पर पहुँची पुलिस टीम व डॉग स्क्वायड की टीम हत्या से जुड़े सुराग जुटाने का कार्य किया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजवाया।

Advertiseing

वही अभी हत्या के कारणों का पता नही चल पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि मृतक द्वारा मछली पकड़ने के लिये मिल्की गांव के झरही नहर में पम्पसेट लगाने को लेकर कुछ अन्य मछुआरों के बीच कहासुनी हुई थी।

इसको देखते हुये भी पुलिस इन सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।

कुशीनगर ट्रामा सेंटर से जुड़ी ख़बर पढ़े .

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS