कुशीनगर में एटीएम से निकला 500 रुपये का नकली नोट

0
2202
Kushinagar me atm

कुशीनगर : मंगलवार को जिले के गुरवालिया बाजार के एक निजी एटीएम से निकले पैसे में 500 रुपये का नकली नोट निकला है।

पैसा निकालने वाले युवक ने मीडियाकर्मियों से बताया कि एटीएम से निकले 500 रुपये के नकली नोट के बारे में एटीएम के जिम्मेदार कर्मचारियों से बात हुई परन्तु कोई समाधान नही निकाला जा रहा।

मिले ख़बर के अनुसार, साहब अंसारी जो गांव सपही बुजुर्ग दुहही कुशीनगर के रहने वाले है।उन्होंने गुरवालिया बाजार के एक निजी इंडिया 1 एटीएम से 8000 रुपये निकाले, इन्ही नोटों में से एक चूरन वाला नकली नोट निकला, जिस पर भारतीय बच्चों का बैंक लिखा है।

पीड़ित ने किसी तरह एटीएम से जुड़े लोगों का नंबर पता कर उनके कई कर्मचारियों को अवगत कराया परन्तु उनके द्वारा इस मामले में कोई ठोस पहल नही की गई।

इस मामले से स्पष्ट है कि इस एटीएम में पैसा डालने वाले लोगों या जहां से कैश पैसा मिल रहा एटीएम में डालने के लिये उनके द्वारा ही हेरफेर की जा रही है।

तथा आम जनता को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

साभार : सोनू गुप्ता

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.