जाने आख़िर क्यों फाजिलनगर विधानसभाः 105 नंबर बूथ पर पड़े मतों की नहीं होगी गणना

0
910
Kushinagar voting counting

कुशीनगर : यूपी विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को हो रहा है।लेकिन जिले के फाजिलनगर विधानसभा के बूथ नंबर 105 राजापाकड़ की मतगणना पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने रोक लगा दी है।

कारण यह है कि चुनाव से पहले मतदानकर्मियों ने इस बूथ के मॉकपोल वाले वोट हटाए बिना ही मतदान करा दिया गया था और ईवीएम भी जमा करा दी गई थी।

जिसका पता होने पर अधिकारियों ने इसकी रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेजी जिस पर आयोग ने फ़िलहाल इस बूथ की मतगणना पर रोक लगा दी है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.