तिलक चढ़ाकर लौट रहे बोलेरों का बस से टक्कर में 06 की मौत, कई घायल

0
480

कुशीनगर : बीती रात कुशीनगर जिले से देवरिया में तिलक चढ़ाने गये बोलेरों सवार लोगों का रोड़वेज के अनुबंधित बस से भिड़ंत में बोलेरों में सवार 06 लोगों की मौत हो गयी।वही अन्य कई घायल है।जिनका ईलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि कुशीनगर विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले गांव कोहड़ा से देवरिया में तिलक गया था।जो तिलक चढ़ाकर लौट रहे थे कि गौरीबाजार के इंदुपुर में बस से टक्कर हो गयी जिसमें 06 लोगों की मौत हो गयी।

वही इस घटना से पूरे गांव में शोक है तथा खुशियों के माहौल में शोक की लहर है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.