Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार कसया तहसीलदार कसया की देखरेख में खाद्य विभाग की टीम का छापा, दुकानों...

तहसीलदार कसया की देखरेख में खाद्य विभाग की टीम का छापा, दुकानों का शटर गिरा रफूचक्कर हुए दुकानदार

0
727

कुशीनगर जनपद के तहसीलदार कसया मान्धाता प्रताप सिंह जहां भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर उनके आखो की किरकिरी बने हुए है तो वही शुक्रवार की दोपहर में लोगो के सेहत का ख्याल रखते हुए खाद्य विभाग की टीम के साथ मिष्ठान की दुकानो पर छापा मारने निकल पड़े,

उनके कड़े तेवर देख कस्बे की दुकानो के शटर गिरने लगे। दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। तहसीलदार के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने कस्बा स्थित मनीष स्वीट हाउस से मिठाई की सैंपलिंग की और प्रयोगशाला में भेज दिया।

कहा कि अगर जांच में गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई तय है तो वही तहसीलदार ने कहा कि लोगो के सेहत से खिलवाड़ किसी भी सूरत में क्षम्य नही है। आगे भी अभियान जारी रहेगा। तहसीलदार के कड़े तेवर से दुकानदारों में हड़कंप है तो आमजन से में पहल से खुशी है।

Advertiseing

हरेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS