कुशीनगर जनपद के तहसीलदार कसया मान्धाता प्रताप सिंह जहां भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर उनके आखो की किरकिरी बने हुए है तो वही शुक्रवार की दोपहर में लोगो के सेहत का ख्याल रखते हुए खाद्य विभाग की टीम के साथ मिष्ठान की दुकानो पर छापा मारने निकल पड़े,
उनके कड़े तेवर देख कस्बे की दुकानो के शटर गिरने लगे। दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। तहसीलदार के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने कस्बा स्थित मनीष स्वीट हाउस से मिठाई की सैंपलिंग की और प्रयोगशाला में भेज दिया।
कहा कि अगर जांच में गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई तय है तो वही तहसीलदार ने कहा कि लोगो के सेहत से खिलवाड़ किसी भी सूरत में क्षम्य नही है। आगे भी अभियान जारी रहेगा। तहसीलदार के कड़े तेवर से दुकानदारों में हड़कंप है तो आमजन से में पहल से खुशी है।
Advertiseing
हरेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट