कुशीनगर : लखनऊ में आज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें नगर विकास विभाग की तरफ से लगभग 12 प्रस्ताव पेश किये गये जिनमें, नये नगर पंचायत के गठन व सीमा विस्तार से जुड़े प्रस्ताव शामिल थे।
इसी प्रस्ताव में कुशीनगर जनपद के मथौली को नगर पंचायत का दर्जा तथा रामकोला नगर पंचायत के सीमा विस्तार का प्रस्ताव कैबिनेट से पास हुआ।
जिसे आगामी विधानसभा सत्र में मंजूरी के बाद प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।
वही इस प्रस्ताव में देवरिया जनपद के नगर पालिक क्षेत्र का सीमा विस्तार तथा हेतिमपुर को नया नगर पंचायत का प्रस्ताव भी कैबिनेट से मंजूर हुआ।
कुशीनगर में मथौली कहाँ है ?:
अगर आप कुशीनगर में मथौली कहा है जानकारी नही है तो जान लीजिये मथौली यानी मथौली बाजार नाम से जाना जाता है जो हाटा से कप्तानगंज रोड पर है।