कुशीनगर : जिले के पडरौना कोतवाली पुलिस तुर्कपट्टी थाना पुलिस और साइबर सेल तथा सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में बेरोजगार लोगों को विदेश में रोजगार के नाम पर मोटी रकम वसूल धोखाधड़ी करने वाले 06 शातिर एजेंट को गिरफ्तार किया है।
उनके पास से पुलिस को ठगी के साढ़े तीन लाख नगद रुपये, 27 पासपोर्ट, 02 चार पहिया वाहन,फर्जी लेटरपैड, वीजा,मुहर, कंप्यूटर मोबाइल फ़ोन बरामद हुये है।
गिरफ्तार 06 एजेंटों में 04 कुशीनगर के 01-01 देवरिया और गोपालगंज(बिहार) शामिल है।
एजेंटों के नाम
- अमजद करीम पुत्र स्व0 मो0 रज्जा खान निवासी बघौचघाट टोला बजरहा थाना बघौचघाट देवरिया,
- असरफ पुत्र स्व0 खलील निवासी हरपुर बेलही थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर,
- राजेश कुमार शाह पुत्र स्व0 दीनानाथ शाह सा० शीतल चौराहा पोस्ट राजापुर थाना कटिया जिला गोपालगंज बिहार,
- सोनू आलम उर्फ शहबाज आलम पुत्र जैनूल सा० धौरहरा थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर,
- आशिक अंसारी पुत्र मुंशी अंसारी सा० सोहन थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर,
- कलामुद्दीन अंसारी पुत्र अकबर अंसारी सा0 नगर पंचायत आफिस के पास फाजिलनगर थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर है।
इन सभी के विरुद्ध मु0अ0सं0 522/2022 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी, 504, 506 भादवि व 66सी ,66डी आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्यवाही किया है।