Friday, April 11, 2025
Homeकुशीनगर समाचारतमकुहीराजडोल मेला देखने गये युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने हत्या का...

डोल मेला देखने गये युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

कुशीनगर जनपद के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पथरवा निवासी कृष्णा गोड की संदिग्ध परिस्थितियों में में मौत होने की ख़बर सामने आयी है।

मृत युवक के परिजनों से पता चला की तमकुहीराज डोल मेंला देखने के लिए गयें थे उसके बाद यह घटना का सूचना दुसरे दिन पता चला है।

युवक हिरो एजेसी बिहार में मिस्री कार्य कर रहे थे,परिजनो के अनुसार तमकुही राज डोल मेंले गये जहां से वह जब घर नहीं लौटे और दूसरे दिन संदिग्ध स्थिति में इनकी शव मिला।

पीड़ित परिवार ने हत्या करने का आरोप लगाया है जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

वही जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक तमकुही अजय कुमार लल्लू पिडित परिजनों से मिलकर ढाढस बधया तमकुही सीओ से बात चीत करते हुए पूर्व विधायक ने घटना का शीघ्र खुलासा करने की मांग की।

हरेन्द्र पाण्डेय वरिष्ठ पत्रकार ,कुशीनगर

Durgesh rai kushinagar
RELATED ARTICLES

Most Popular