Friday, December 6, 2024
Homeकुशीनगर समाचारविरवट कोन्हवलिया में चल रहे प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर हुये शामिल

विरवट कोन्हवलिया में चल रहे प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर हुये शामिल

कुशीनगर : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर विरवट कोन्हवलिया में बालू खनन के पट्टे को निरस्त की मांग को लेकर दो महीनो से अधिक चल रहे प्रदर्शन में भाग लिया तथा प्रदर्शन में शामिल लोगों का मनोबल बढाया तथा अपने सबोंधन में कहा की बालू खनन से बाढ़ का खतरा पैदा होगा और इसका असर केवल कुशीनगर ही नहीं बल्कि बिहार के गोपालगंज तक इसका असर पड़ेगा.

विधायक अजय कुमार लल्लू के गिरफ्तारी से तय हो गया है कि प्रशासन यहां जबरन खनन कराना चाहता है जो इसे किसी हालत में नहीं होने दिया जायेगा.दो दिनों में विधायक की रिहाई न होने पर तीसरे दिन से कांग्रेस पुरे प्रदेश में आन्दोलन करेगीं.

वहीं प्रदेश अध्यक्ष विरवट कोन्हवलिया में आने से पूर्व देवरिया जेल में बंद तमकुहीराज विधायक अजय कुमार लल्लू से मिलने पहुचें तथा उनसे पुरे मामले पर विचार-विमर्श किया.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular