कुशीनगर : जिले के कुछ हिस्सों में आंधी-बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कों पर गिरे पेड़

0
28

कुशीनगर: शनिवार को जिले के कुछ हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट ली। तेज आंधी, मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि ने पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार, तेज आंधी इतनी भीषण थी कि लगभग 10 विशालकाय पेड़ सड़कों पर आ गिरे। विशेष रूप से, कसया-सपहा रोड पर नवल एकेडमी स्कूल के समीप कई बड़े पेड़ गिरने से रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया।

पेड़ों के गिरने से घंटों तक आवागमन बाधित रहा, जिससे सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

इस दौरान एक हैरान कर देने वाली घटना भी सामने आई। एक ई-रिक्शा पर अचानक एक विशाल पेड़ आ गिरा।

हालांकि, यह संयोग की बात रही कि जिस समय पेड़ गिरा, उस ई-रिक्शा पर कोई सवारी मौजूद नहीं थी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.