कुशीनगर में रिश्वत लेते हुए लेखपाल रंगे हाथों गिरफ्तार

0
1

गोरखपुर एंटी करप्शन टीम ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुशीनगर में रिश्वतखोर लेखपाल विनय सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। विनय सिंह पर आबादी की जमीन पर किसी का नाम चढ़ाने के लिए 10,000 रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है।

जानकारी के अनुसार, लेखपाल ने जमीन के कागजातों में नाम दर्ज करने के बदले में रिश्वत की मांग की थी। गोरखपुर एंटी करप्शन टीम ने शिकायत मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई शुरू की और लेखपाल को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा। इसके बाद उसे नौरंगिया थाने ले जाया गया, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.